देश की सबसे ऊंची हवाई पट्टी तैयार

लद्दाख में न्योमा में देश की सबसे ऊंची हवाई पट्टी तैयार हो रही है ,इस का 90%काम पूरा हो गया है। ऐसा अनुमान है कि अगस्त में लगभग सभी लड़ाकू विमान इस हवाई पट्टी पर उतर सकते है। अधिकारीयो ने बताया है कि लद्दाख के मधु में भारत के सबसे ऊंची हवाई क्षेत्र का निर्माण पूरा होने ही वाला है । यह हवाई पट्टी समुद्र से लगभग 13700 फीट के ऊंचाई पर बन है , इस का रनवे आपातकालीन लैंडिंग के लिए तैयार हो चुका है और अगस्त 2025 से इस पर लैंडिंग की पूरी संभावना है एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह हवाई अड्डा चीन से 35km दूर स्थित हैं और लेह से 200किमी दूरी पर । जो चीन के लिए एक चुनौती के रूप में लिया जा रहे है । उन्होंने आगे बताया कि इस वायु सेना स्टेशन को बनाने के लिए 219.39 करोड़ रुपए के लगत को मंजूरी मिली थी। जो 31मार्च 2023को मिली। आगे बताता हुए उन्होंने बताया कि इस परियोजना में रनवे का निर्माण, परिचालन कार्य और आवश्यक रखरखाव , बुनियादी ढांचे की स्थापना शामिल है । इस स्टेशन के बन जाने के बाद मधु हवाई क्षेत्र में रसद और सैन्य अभियान बढ़ा जाए गए जिससे भारतीय रक्...