Kushinagar सीएचसी में रजिस्टर्ड अस्पताल की सूची लगी , अवैध अस्पतालों की बढ़ी परेशानी

 Kushinagar सीएचसी में रजिस्टर्ड अस्पताल की सूची लगी , अवैध अस्पतालों की बढ़ी परेशानी 

कुशीनगर जिले के DM के आदेश के बाद अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों की परेशानियों में और बढ़ोतरी हुई है। कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया सीएचसी में चार , हाटा सीएचसी में चार और तमकुहीराज में दो वैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों की सूची संबंधित सीएचसी में लगाई गई है।
अवैध अस्पतालों पर कार्यवाही करने के लिए स्वास्थ विभागों के कर्मचारी तत्परता है। जिन्होंने नेबुआ नौरंगिया के न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल समेत दो अन्य अस्पतालों को सील किया ।


नेबुआ नौरंगिया, हाटा, तमकुही में 150 से अधिक निजी अस्पताल का संचालन हो रहा है।
संचालित होने वाले कई ऐसे अस्पताल भी है जिनका रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन तो किया है पर आवेदन पूर्ण नहीं हुआ है ।
सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले डॉक्टर के अस्पतालों की जांच करने के लिए नोडल अफसर नियुक्त किए है जिसके बाद रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा।
कुशीनगर में करीब 150 निजी अस्पताल व डेंटल अस्पताल का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिनमें 140 आवेदन अभी प्रक्रिया में है । 


सीएमओ कार्यवाहक ने बताया कि 150 अस्पतालों की रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी कर ली गई है । सीएचसी अधीक्षको से ब्लॉक के अस्पतालों की सूची मांगी है जिनने आवेदन किया है , उनकी जांच कर रजिस्ट्रेशन को पूरा किया जा रहा है।  
उन्होंने सीएचसी पर वैध अस्पताल की सूची लगाने के निर्देश दिए है ।

इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी निजी अस्पतालों की भरमार है जिस पर यह के ग्रामीण लोग निर्भर रहते है । ये ऐसे क्लिक है जहां मरीज से फीस नहीं लिया जाता है और दवा दी जाती है ।

सीएचसी तमकुहीराज की अधीक्षक के मुताबिक कस्बे में ममता हॉस्पिटल, विंध्यवासिनी हॉस्पिटल, कृष्णा अर्थों , फरहान हॉस्पिटल, राज आई हॉस्पिटल,रॉय पैथोलॉजी रजिस्टर्ड है ।
समउर में विनायक हॉस्पिटल व तुर्कपट्टी में न्यू शिफा क्लीनिक रजिस्टर्ड है 
इसके अलावा कुछ निजी अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन हो रहा है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

68 बिलियन डॉलर, जापान का भारत में निवेश,

क्या Dream 11 का नाम भारतीय क्रिकेट जर्सी से हट जाएगा