Railway Apprentice ECR Patna: रेलवे मेरिट लिस्ट के आधार पर भर्ती

 Railway Apprentice ECR Patna: रेलवे मेरिट लिस्ट के आधार पर भर्ती






 

क्या आप भी रेलवे में अप्रेंटिस करने के लिए उत्साहित है तो आप सही जगह पर है क्योंकि रेलवे भर्ती सेल पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है ।
इस नोटिफिकेशन में 1149पदों की भर्ती करने के लिए आवेदन मागा गया है । इन पदों के लिए आवेदन करने की तिथि 26 सितंबर 2025 से प्रारंभ हो गई है।आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 को तय की गई है ।महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार में दी गई है।

       महत्वपूर्ण तिथि 

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 26 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि- 25 अक्टूबर 2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि -25 अक्टूबर 2025
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि - परीक्षा से पहले

        आवेदन शुल्क 

  • जनरल / EWS /OBC के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए जमा करने होगे ।
  • SC/ST /महिला के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • आवेदन शुल्क जमा करने का माध्यम ऑनलाइन मनी ट्रांसफर होगा 

         आयु सीमा 

आवेदकों की आयु सीमा की गणना 25 अक्टूबर 2025 से की जाएगी । आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। आवेदकों को आयु में छूट रेलवे RRC ECR अप्रेंटिस भर्ती के नियमों के आधार पर मिले गी।

     पदों का विवरण

अप्रेंटिस ट्रेंड 
वर्ग सीटे 
  1. जनरल 517
  2. EWS 101
  3. OBC 299
  4. SC 161
  5. ST 71

मंडल वाइस सीटो की संख्या 

  1. दानापुर मडल 675
  2. धनबाद मंडल 156
  3. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मडल 62
  4. सोनपुर मडल 47
  5. समस्तीपुर मंडल 42
  6. प्लांट डिपो/ पंडित दीनदयाल उपाध्याय 26
  7. सवारी गड़ी मरम्मत कारखाना हरनौत 110
  8. यांत्रिक कारखाना समस्तीपुर 27

शैक्षिक योग्यता 

आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं में 50% से अधिक अंकों के साथ आईटीआई संबंधित ट्रेड से एनसीवीटी या एससीवीटी सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। 

चयन प्रक्रिया 

अभ्यर्थी के अंक पत्र के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और इस मेरिट लिस्ट द्वारा टेंपरेरी सिलेक्शन होगा। इसके उपरांत दस्तावेजों की जांच की जाएगी दस्तावेज सत्यापन के बाद आवेदक का मेडिकल कराया जाएगा इन सभी में उतरन होने वाले छात्रों का अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य माना जाएगा।


नोट आवेदकों से ये अनुरोध है कि वो आवेदन करने से पहले official notification (last date , age limit , qualification) को ध्यान से जरूर पढ़ ले इसके बाद ही आवेदन फॉर्म भरे ।


आवेदन करने का लिंक -https://rrcrail.in/
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक Hindi

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने