सौर्य मंडल संपूर्ण जानकारी
सौर्य मंडल संपूर्ण जानकारी ब्रह्मांड # ब्रह्मांड की उत्पत्ति आज से 13.7 अरब वर्ष पूर्व Big Bang Theory की घटना से हुई है जिस के प्रतिपादक बेल्जियम के खगोल विद जॉर्ज लेमिंस्टर हैं। # क्लॉडियस टॉलमी ने सर्वप्रथम नियमित अध्ययन कर जियो सेंट्रिक अवधारणा का प्रतिपादन किया। इस धारणा के अनुसार पृथ्वी ब्रह्मांड के केंद्र में है तथा सूर्य व अन्य ग्रह की परिक्रमा करते हैं। # 1543 ईस्वी में पोलैंड के निकोलस कॉपरनिकस ने जब हेलिओसेंट्रिक अवधारणा का प्रतिपादन किया जिसके अनुसार पृथ्वी के स्थान पर सूर्य को केंद्र में स्वीकार किया और सौर्य मंडल की खोज की। # हमारी मंदाकिनी की आकृति सरपीलाकार है। सौर्य मंडल #सूर्य के चारों ओर भ्रमण करने वाले ग्रहों उपग्रहों धूमकेतु एवं छद्र ग्रह संयुक्त रूप से सौर्य मंडल कहलाते हैं22 #हमारे सौर्य मंडल में कुल 8 ग्रह हैं और यह कैपलर 90 नामक तारे की परिक्रमा करता है इसलिए इसे केपलर-90 तारामंडल (Kepler 90 star system) कहा जाता है ग्रह #तारों की परिक्रमा करने वाले प्रकाश रहित आकाशीय पिंड को ग्रह कहा जाता है । #यह सूर्य से ही निकले हुए पिंड है तथा सूर्य की परिक्रमा ...