सौर्य मंडल संपूर्ण जानकारी

सौर्य मंडल संपूर्ण जानकारी

ब्रह्मांड

# ब्रह्मांड की उत्पत्ति आज से 13.7 अरब वर्ष पूर्व Big Bang Theory की घटना से हुई है जिस के प्रतिपादक बेल्जियम के खगोल विद जॉर्ज लेमिंस्टर हैं।

# क्लॉडियस टॉलमी ने सर्वप्रथम नियमित अध्ययन कर जियो सेंट्रिक अवधारणा का प्रतिपादन किया। इस धारणा के अनुसार पृथ्वी ब्रह्मांड के केंद्र में है तथा सूर्य व अन्य ग्रह की परिक्रमा करते हैं।

# 1543 ईस्वी में पोलैंड के निकोलस कॉपरनिकस ने जब हेलिओसेंट्रिक अवधारणा का प्रतिपादन किया जिसके अनुसार पृथ्वी के स्थान पर सूर्य को केंद्र में स्वीकार किया और सौर्य मंडल की खोज की।

# हमारी मंदाकिनी की आकृति सरपीलाकार है।

सौर्य मंडल

#सूर्य के चारों ओर भ्रमण करने वाले ग्रहों उपग्रहों धूमकेतु एवं छद्र ग्रह संयुक्त रूप से सौर्य मंडल कहलाते हैं22

 #हमारे सौर्य मंडल में कुल 8 ग्रह हैं और यह कैपलर 90 नामक तारे की परिक्रमा करता है इसलिए इसे केपलर-90 तारामंडल (Kepler 90 star system) कहा जाता है

ग्रह

#तारों की परिक्रमा करने वाले प्रकाश रहित आकाशीय पिंड को ग्रह कहा जाता है ।

#यह सूर्य से ही निकले हुए पिंड है तथा सूर्य की परिक्रमा करते हैं ।

#इनका अपना प्रकाश नहीं होता है अतः यह सूर्य के प्रकाश से प्रकाशित होते हैं वह वह शमा प्राप्त करते हैं।


सूर्य से दूरी के अनुसार ग्रह निम्न है-

 #बुध -शुक्र -पृथ्वी-- मंगल -बृहस्पति -शनि _ अरुण -वरुण

#सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा पश्चिम से पूर्व की ओर करते हैं परंतु शुक्र व अरुण इसके अपवाद है या सूर्य के चारों ओर पूर्व से पश्चिम दिशा में परिभ्रमण करते हैं

सौर्य मंडल महत्वपूर्ण तथ्य 


#सबसे बड़ा ग्रह- वृहस्पति 

#सबसे छोटा ग्रह- बुद्ध

#पृथ्वी का उपग्रह- चंद्रमा 

#सूर्य से सबसे नजदीक ग्रह- बुध

# सूर्य से सबसे दूर स्थित ग्रह -वरुण

#पृथ्वी के सबसे निकट ग्रह -शुक्र 

#सबसे चमकीला ग्रह -शुक्र 

#सबसे चमकीला तारा -साइरस

#सबसे अधिक उपग्रह वाला ग्रह -बृहस्पति 

#सबसे भारी ग्रह -बृहस्पति

# रात्रि में लाल देखने वाला ग्रह- मंगल

#👌सौर्य मंडल का सबसे बड़ा उपग्रह -गेनीमेड 

#सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह -डिवोर्स 

#नीला ग्रह- पृथ्वी

# भोर का तारा -शुक्र 

#साझा का तारा - शुक्र

#पृथ्वी की बहन- शुक्र 

#हरा ग्रह -वरुण 

#विशाल लाल धब्बे वाला ा ग्रह -बृहस्पति.

Please comment करना न भूलें कोई सुझाव हो तो कॉमेंट करके बताये । और किसी topic पर जानकारी प्राप्त करने के लिए कॉमेंट करे thank you!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

68 बिलियन डॉलर, जापान का भारत में निवेश,

Kushinagar सीएचसी में रजिस्टर्ड अस्पताल की सूची लगी , अवैध अस्पतालों की बढ़ी परेशानी

क्या Dream 11 का नाम भारतीय क्रिकेट जर्सी से हट जाएगा